अनादिकाल से मानव जाति गौमाता की सेवा करके अपने जीवन को सुखी, समृद्ध, निरोगी, ऐश्वर्यवान और
सौभाग्यशाली बनाती आ रही है। गौमाता एक सजीव, जाग्रत देवी हैं, जिनके
भीतर समस्त देवी-देवताओं का वास माना गया है। कहा जाता है कि केवल गौसेवा से ही मनुष्य अपनी
समस्त मंगलकामनाओं की पूर्ति कर सकता है।
इसी आस्था और श्रद्धा के पथ पर पूज्यनीय शिवांगी दीदी निरंतर गौसेवा में संलग्न हैं और
सम्पूर्ण जगत के कल्याण के लिए गौमाता से प्रार्थना करती हैं।
अब आपके लिए भी अवसर है कि आप श्री हरि गोपाल जी के साथ जुड़कर आगामी दिनों में नित्य
गौ-ग्रास सेवा के पावन कार्य में सहभागी बनें और इस पुण्य लाभ को प्राप्त करें।
अन्न दानं समं दानम् न भूतो न भविष्यति। देवर्षि-पितृ-भूतानां तृप्तिरन्नेन जायते॥ अर्थात
अन्नक्षेत्र के समान दान न पूर्व में हुआ है, ना अब है, ना आगे होगा। क्योंकि देवताओं की,
देवियों की, पितरों की इत्यादि सर्व की तृप्ति अन्न से ही होती है। अत: स्पष्ट है कि अन्न दान
से बढ़कर कोई दान हो ही नहीं सकता।
इसलिए पूज्यनीय शिवांगी दीदी ने श्री हरी गोपाल आश्रम में विचरण कर वृद्धों की एवं
जरुरतमंदों की सेवा को देखते हुए नित्य जीवनपर्यन्त अन्नक्षेत्र की सेवा करने का संकल्प लिया
जिससे आप जैसे दानवीर जुड़कर सफल बना रहे है एवं पुण्य अर्जित कर रहे हैं। इस पुण्यशाली कार्य से
आप भी जुड़कर अखण्ड यश और समृद्धि की प्राप्ति कर सकते हैं।
श्री हरि गोपाल आश्रम समाज सेवा के लिए समर्पित एक प्रतिष्ठित संस्था है। यह आश्रम विशेष रूप से गरीब और वंचित बच्चों की शिक्षा के लिए कार्य करता है। शिक्षा हर बच्चे का अधिकार है, इसी उद्देश्य से आश्रम ने मुफ्त शिक्षण की पहल की है।आश्रम में बच्चों को पुस्तकें, यूनिफॉर्म और स्टेशनरी नि:शुल्क प्रदान की जाती हैं। योग्य शिक्षकों द्वारा नियमित कक्षाएं संचालित की जाती हैं। बच्चों के सर्वांगीण विकास हेतु खेल, योग और नैतिक शिक्षा भी दी जाती है। आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों को प्रोत्साहित किया जाता है कि वे बच्चों को स्कूल भेजें। आश्रम समय-समय पर बाल शिक्षा जागरूकता अभियान भी चलाता है। इस कार्य में समाज के सहयोग से आश्रम निरंतर प्रगति कर रहा है। श्री हरि गोपाल आश्रम का उद्देश्य है – “हर बच्चे तक शिक्षा पहुँचाना और उसका भविष्य उज्जवल बनाना।”
Volunteering is a powerful way to contribute your time and skills to causes that matter. By becoming a volunteer with us, you can help drive meaningful change, support community initiatives, and make a real difference in the lives of those in need.